
टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-5 में आज 2 मैच हुए. प्रतियोगिता में 32 स्कूलों के बीच टोटल 54 टी-20 मैच खेले जाएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य की इस सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता का ये लगातार पांचवा सीजन है.
आज का प्रथम मैच में डेफोडिल्स स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. आदर्श विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए. आदर्श के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वरुण कुमार साहू ने सर्वाधिक 38 रन एवं मोहम्मद अज़ीम ने 20 रनों का योगदान दिया.

डेफोडिल्स स्कूल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए उज्जवल सिंग एवं आदित्य सिंग ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में 150 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेफोडिल्स स्कूल की टिम 99 रनो पर आल आउट हो गयी. डेफोडिल्स के तरफ से बल्लेबाजी में ध्रुव मार्कण्डेय ने 50 रन का योगदान दिया. आदर्श विद्यालय के तरफ से गेंदबाजी में वरुण कुमार साहू और श्याम ने 2-2 विकेट लिए.
आदर्श विद्यालय ने 50 रनों से यह मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अरुण कुमार साहू रहे. प्रतियोगिता के आज खेले गए दूसरे मैच में श्री शंकराचार्य स्कूल हुडको ने वेडनर मेमोरियल स्कूल को 62 रनो से हराया.