उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालिन वेटलिफ्टिंग महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन डीपी विप्र लॉ महाविद्यालय के तत्वाधान में हुआ. जिसमें अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित 8 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
सी एम दुबे कॉलेज के खिलाड़ी प्रांजल ने 94 kg वेट कैटेगरी में 73 क्लीन और जर्क में 74.5 के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया इसी तरह गरिमा साहू ने भी 66kg वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया.

कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. प्राचार्य डॉ संजय सिंह और क्रीड़ाधिकारी डॉ देवर्षि चौबे, डॉ केके जैन, डॉ केके शुक्ला, डॉ एस पावनी, डॉ हर्षा शर्मा, नरेन्द्र टंडन व महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई दिए.
