छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम 36वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे है. जो की के. डी. जाधव रेसलिंग हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में 14 से 19 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की 26 सदस्यीय फेंसिंग टीम भाग ले रही है।
टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन इस्पात क्लब, सेक्टर-1 में 02 नवंबर को आयोजित किया गया था. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई थी। चयन पश्चात खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय हाॅल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1, में 03 से 12 नवंबर तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन 12 नवंबर को संध्या 4:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान के द्वारा किया गया.
सीनियर पुरुष टीम:- फाॅइल इवेन्ट: 1. आयुष नेताम (दुर्ग), 2. भूपेंद्र सिंह राजपूत (दुर्ग), 3. युवराज साहू (रायपुर), ईपी इवेन्ट: 4. ऋषभ गुप्ता (दुर्ग), 5. जनार्दन साहू (दुर्ग), 6. हिमांशु नेताम (दुर्ग), 7. नमन कुमार झा (दुर्ग), सैबर इवेन्ट: 8. रेशु साहू (बिलासपुर), 9. नवीन साहू (दुर्ग), 10. विनीत साहू (बिलासपुर), 11. करनजीत सिंह आनंद (दुर्ग), 13. प्रशिक्षक श्री मोहनीश वर्मा (दुर्ग)

सीनियर महिला टीम:- फाॅइल इवेन्ट: 1. माया साहू (दुर्ग), 2. लावण्या साहू (रायपुर), 3. दिव्यांशु नेताम (दुर्ग), 4. दीपांशी नेताम (दुर्ग), ईपी इवेन्ट: 5. रश्मान कौर धीमान (दुर्ग), 6. रुपाली साहू (बिलासपुर), 7. रीबा बैनी (रायपुर), 8. मोनिका साहू (दुर्ग), सैबर इवेन्ट: 9. वेदिका ख़ुशी रवाना (दुर्ग), 10. मर्लिन मेरी शिबू (रायपुर), 11. मोना पटेल (दुर्ग), 12. प्रशिक्षक प्रवीण कुमार गँवारे (रायपुर), 13. प्रबंधक श्रीमती पायल वर्मा (दुर्ग)
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाने-आने का रेल्वे किराया एवं दैनिक यात्रा भत्ता प्रदान एवं ट्रैकसूट प्रदान किया गया।
चैंपियनशिप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. प्रकाश, आई.ए.एस., एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनिल रामदास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, भारतीय फेंसिंग महासंघ के सहसचिव एवं प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया, सहसचिव सहीराम जाखड़, प्रिंस भाटिया, कमल चौहान, डी. कोन्डय्या, सहसचिव निखिल कुमार जांभुलकर, सहसचिव अखिलेश दुबे, सहसचिव वरुण पांडे, सहसचिव संतोष कुमार साहू, सहित प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दिए.

