25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले की हैंडबॉल खिलाड़ीयो ने बालक / बालिका 19 वर्ष में हिस्सा लिया. टीम ने फाइनल मैच में दोनों ही वर्ग में फाइनल मैच में बेहतर अंतर से अपने नाम किया और विजयी रहे.
फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में दुर्ग विरुद्ध बिलासपुर खेला गया जिसमें दुर्ग का अंक 20 और बिलासपुर का अंक १३ रहा. इसी प्रकार गर्ल्स वर्ग में दुर्ग और बस्तर के मध्य मैच खेला गया. जिसमें दुर्ग 9 और बस्तर का अंक 2 रहा. इसी प्रकार दुर्ग जोन ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया.
शामिल खिलाड़ियों में 1 संदीप यादव 2 शेख इम्माम हमजा 3 श्रीराज निर्मलकर 4 रवियांशु साहू 5 महेंद्र हरिनखेड़े 6 मयंक साहू. बालिका वर्ग में कवर्धा के खिलाड़ी इस प्रकार है 1 यशिका माली 2 श्रद्धा निर्मलकर 3 सुरुचि कुर्रे 4 ख्वाहिश साहू 5 विभा बर्वे 6 अदिति राजपूत 7 प्रेरणा हरिनखेड़े.
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एफआर वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप गोविलकर, सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पी टी आई दिनेश साहू, पी टी आई अजय साहू, अचीवर्स हैंडबॉल कोच मोहमद गनी एवं सभी सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दिए.

