डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में मेज़बान विश्वविद्यालय की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है । आल इंडिया कबड्डी पुरुष वर्ग का गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा में 13 से 17 अक्टूबर तक तथा महिला वर्ग स्पर्धा का आयोजन 2 से 7 नवंबर तक लद्दाख कारगिल में है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी को ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है जिसमें कि नौ राज्यों के कुल 60 से अधिक विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट 6 से लेकर 14 अक्टूबर तक आयोजित है.

जिसमें 6 से 9 अक्टूबर को पुरुष वर्ग एवं 11 से 13 अक्टूबर तक महिला वर्ग का टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस दौरान 1600 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है , कि महिला और पुरुष वर्ग के दोनों टूर्नामेंट में डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया क्वालीफाई कर लिया है। पुरुष वर्ग कबड्डी में ऑल इंडिया के लिए चार टीमों ने क्वालीफाई किया है। जिसमें एमजी काशी विद्यापीठ उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, वीबीएस जौनपुर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश और डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ शामिल है । इसी तरह महिला वर्ग में चार टीमों ने ऑल इंडिया क्वालीफाई किया है जिसमें डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, एलएन मिथिला दरभंगा विश्वविद्यालय बिहार, और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ शामिल है।

ज्ञात हो कि आल इंडिया में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की टीम रवाना हो चुकी है। कल के मुकाबले में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन से आए पर्यावेक्षक डॉ अनिमल हक कलकत्ता, डॉ प्रमोद तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा अटल बिहारी वाजपेई वि वि, डॉ जय शंकर यादव संचालक शारीरिक शिक्षा सीवीआरयू, डॉ ब्रम्हेश श्रीवास्तव व समस्त प्राध्यापक विभिन्न वि वि के क्रीड़ा अधिकारी, शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त विद्यार्थी प्राध्यापक, आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष ने कहा कि ऑल इंडिया क्वालीफाई के बाद चयनित टीमों और खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करना होगा। इसलिए विद्यार्थी यहां से अधिक से अधिक ऊर्जा और संघर्ष लेकर जाएं।
