शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरु कलां एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दुर्ग सेक्टर स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन वॉलीबाल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को किया गया। जिसमें बालोद, दुर्ग व बेमेतरा जिले के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों की 13 टीमों ने अपनी सहभगिता दर्ज की.
जिसमे सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई, कृष्णा कॉलेज भिलाई, शासकीय महाविद्यालय दल्लीराजहरा, कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर , शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, शासकीय महाविद्यालय बेरला, शासकीय विज्ञान माहाविद्यालय दुर्ग, स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको भिलाई, शासकीय महाविद्यालय डोंडीलोहारा, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग, शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय महाविद्यालय पाटन, सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग के बीच मैच खेला गया।स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई व सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग की टीम के बीच फाइनल मुकाबले खेले गए.

जिसमें सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग की टीम विजयी रही व स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई प्रतियोगिता में उपविजेता बनी।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधानसभा के विधायक दीपेश साहू व अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. श्रीमती वीणा त्रिपाठी ने की। प्रतियोगिता के पर्यवेकक्षक डॉ. नरेशधर दीवान थे। क्रीड़ा समिति के संयोजक डी.आर. साहू एवं क्रीड़ा समीति के सदस्य डॉ. डी.डी. द्विवेदी, डॉ. एफ.एम खान, बी.आर.साहू, जे.के.बारले {कार्यक्रम अधिकारी NSS}, सुश्री स्वेता साहू, डॉ राजकुमार त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारियों सहित अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय की एन.एस.एस.के बच्चों का विशेष योगदान रहा। राजेश गजपाल क्रीड़ाधिकारी समाधान महाविद्यालय बेमेतरा व जिला शिक्षा विभाग बेमेतरा के व्यायाम शिक्षको का भी तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ उक्त जानकारी प्रतियोगिता के संगठन सचिव दुर्गा प्रसाद जंघेल क्रीड़ा अधिकारी ने दिया।