जिला फुटबॉल संघ की टीम सीनियर मेंस डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप हेतु कोरबा, एनटीपीसी के लिए कल रवाना होगी। टीम में कुल 18 सदस्य शामिल है. टीम के कोच दीपक सुब्बा व मैनेजर सुबीर माझी है. इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार यादव, सचिव डॉ अजय यादव, सह सचिव विशाल कुमार प्रजापति, ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दिए.

Please follow and like us:
