WEEKEND SPECIAL ARTICLE BY VARSHA SINGH

WEEKEND SPECIAL ARTICLE श्री टीएस सिंहदेव एक ऐसा व्यक्तित्व जो हमेशा देता है प्रेरणा, उनसे मुलाकात की कुछ खास पहलु पर आधारित विशेष लेख

वर्षा सिंह

एंकर प्रेसेंटेटर व स्तम्भकार

आपके पास भी है कोई खेल से जुड़ी खास इंस्पिरेशनल स्टोरी तो वीकेंड स्टोरी के लिए मुझे शेयर करे इस नंबर पर +919340727298

बीते दिनों खेल न्यूज़ के पॉडकास्ट शूट के दौरान हमारी मुलाकात प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री टीएस सिंहदेव जी से हुई. अंबिकापुर में शूट हुए इस खास पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर बाबा से बात करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ. सच मायनो में श्री सिंहदेव जैसे खास व्यक्तित्व से बहुत कुछ अनुभव और ज्ञान को जानने का अवसर प्राप्त होता है.

जैसा की हम सभी लोग जानते है की बाबा सभी खेलो में बेहद न केवल रुची रखते है बल्कि उसको खेलते भी रहे है. क्रिकेट, बैडमिंटन ये उनके बेहद खास पसंदीदा खेलो की सूची में शुमार है. एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बाबा बेहद पसंद करते है. बाबा सक्रिय राजनीति में तो खूब चौके छक्के लगाए ही है लेकिन इस भेंट के दौरान कुछ आंकड़े जानने का अवसर मिला जो आपसे साझा करने में मैं बहुत एक्ससिटेड हूँ.

श्री सिंहदेव राजकुमार कॉलेज रायपुर के अध्यक्ष है. जो स्कुल कभी कम होते एडमिशन से जूझ रहा था वहां बीते दो दशकों में सफलता की नयी कहानी को बाबा ने अपने कुशल प्रशासन से गढ़ा है. शिक्षा के परिणाम तो श्रेष्ठ रहे ही है, खेलो के क्षेत्र में भी आरकेसी ने सफलता के नए सोपानों को पाया है.

आज यहाँ 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स टीचर, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर जिनमे 5 बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वाश एरीना, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल मैदान, शूटिंग रेंज, इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड स्विमिंग पूल, लश ग्रीन मैदान, क्रिकेट, फुटबॉल और गोल्फ आदि के लिए बेहतरीन सुविधाओं से युक्त शानदार फैसिलिटी को क्षात्र हित में उपलब्ध करवाने में कामयाब रहा है.बीते पांच वर्षो में आरकेसी ने 1500 से ज्यादा नेशनल मेडल को अपनी झोली में डाला है.

आज बेहतर ट्रेनिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत यहाँ के खिलाड़ी स्कुल व ओपन दोनों जगह झंडे गाड़ने में कामयाब हुए है. कहते है न की कुशल प्रशासक किसी भी जगह कार्य को क्यों न करे अपनी अमीट छाप छोड़ने में जरूर कामयाब होते है. यह बाबा जैसे विराट और सरल व्यक्तित्व का कमाल रहा है, कि आज आरकेसी क्षात्रो के हित में हर क्षेत्र में सफल हुए है. पॉडकास्ट के दौरान इस खास वार्तालाप को हमे जानने का मौका मिला जो मै आप सभी से शेयर करने में बेहद एक्साइटेड हूँ.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *