साइंस कॉलेज तीरंदाजी अकादमी ग्राउंड में 25वीं सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजन किया गया. संघ के महासचिव आयुष मुरारका के कहा कि उद्घाटन अवसर पर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे उपस्थिति रही.इस आयोजन में 22 जिले से 190 तीरंदाज कोच ऑफिसियल शामिल हुए.

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 21 वे एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा हैदराबाद जो 9 से 19 दिसंबर में आयोजित है में शामिल होंगे.श्री मुरारका ने कहा कि समापन अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रमुख टोपलाल जी वर्मा रहे. राम अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष बीजेपी कार्यक्रम में अतिथि के रूप शामिल हुए.
श्री मुरारका ने कहा कि इस प्रतियोगिता की विशेष उपलब्धि यह रही की पैरा तीरंदाज टोमन कुमार सामान्य ओपन प्रतियोगिता में भागीदारी निभा रहे है. टोमन कुमार अभी-अभी अंतरराष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत को मेडल दिला चुके है. इस अवसर पर पार्षद आनंद अग्रवाल,टीटी बहरा, कैलाश मुरारका, खेल युवा विभाग तीरंदाज के पदाधिकारी शामिल हुए.

