25वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन आज साइंस कॉलेज मैदान पर किया गया. इस प्रतियोगिता में 22 जिले से 220 तीरंदाज कोच शामिल हुए. प्रतियोगिता में पैरा तीरंदाज टोमन कुमार का शाल श्रीफल से और ₹50000 रु का नगद पुरस्कार चेक द्वारा छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संघ द्वारा किया गया.
इस अवसर पर मंच में हीरा ग्रुप के डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा यह मेरे सुखद अनुभव में से है. इस अवसर पर कैलाश मुरारका भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि स्पर्धा में विजयी तीरंदाज 45वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
आज की प्रतियोगिता में नेशनल गेम में मेडल लाए तीरंदाज चांदनी साहू भी शामिल हुई. संघ के महासचिव आयुष मुरारका ने अतिथियों का बुके से स्वागत कर मोमेंटो प्रदान कर आभार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर तीरंदाजी के कोच उमेश बघेल, बिंदेश्वरी, दुर्गेश नंदिनी, अंकित मौर्य, ओम बघेल, मन्नू बिलासपुर से, बीजापुर से दुर्गेश दंतेवाड़ा से कलावती एवं प्रभु शामिल हुए.
राजधानी के आवासीय एवं गैर आवासीय के 4 खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की अरुणाचल प्रदेश में नवंबर में होना है उसमें हुआ जिसमे शामिल है ये खिलाड़ी
1.आर्या महोबिया – गोल्ड 2. देविका साहू – रजत3. ऋषविक दीक्षित – रजत 4. खिलेश भद्रे – चतुर्थ


