छत्तीसगढ़ के 25 वें वर्ष रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन जशपुर द्वारा आयोजित एवं प्रदेश शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त जिला शतरंज संघ द्वारा 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया है।
जिसमें कुल दो लाख इक्यावन हजार रुपए के पुरस्कार रखे गए हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्वास राव महस्के एसडीएम और सचिव समीर बड़ा जिला खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के 25 वें वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है.
इसी परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा जशपुर में पहली बार राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का भव्य आयोजन कराए जाने से जशपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों के आवास ,भोजन व्यवस्था सहित आयोजन की भव्य तैयारी की जा रही है।स्पर्धा में प्रथम 31 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय 21 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी तृतीय 11 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी चतुर्थ 7 हजार रुपए नगद पांचवां 5 हजार रु के अलावा दसवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि तथा केटेगरी पुरस्कार के तहत अंडर 9,11,13 एवं अंडर 15 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त तथा बेस्ट जशपुर, बेस्ट सरगुजा संभाग, बेस्ट फीमेल, बेस्ट वेटरन एवं बेस्ट दिव्यांग खिलाड़ियों को भी नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

स्पर्धा में प्रवेश शुल्क 500 रुपए तथा जशपुर जिले के प्रतिभागियों के लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है। स्पर्धा में प्रवेश की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर तक निर्धारित है। स्पर्धा कुल 8 चक्रों में खेला जाएगा। स्पर्धा में प्रवेश हेतु आयोजन समिति के सहसचिव विनोद कुमार गुप्ता, अवनीश पांडे, संजीव शर्मा, प्रदीप चौरसिया के अलावा प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकास शर्मा, इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, फिडे आर्बिटर हर्ष शर्मा, सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा, सुरेश होता, प्रदीप मंडल से संपर्क कर सकते हैं।
