छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा 26 सितम्बर को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में शाम 5:00 बजे से आयोजित की गई !जिसकी अध्यक्षता श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं विशेष अतिथि के रूप में केदार कश्यप उपाध्यक्ष, हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की उपस्थिति में संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री श्री साय का उपस्थित सभी अतिथियों व पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया.
महासचिव डॉ विक्रम सिंह सिसोदिया के द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से एजेंडा अनुसार बैठक प्रारंभ की गई1. सचिवीय प्रतिवेदनसचिवीय प्रतिवेदन डॉ विक्रम सिंह सिसोदिया द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया. जिसमें विगत वर्ष राज्य के खिलाड़ियों के द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी सदन के समक्ष रखी गई, इसके अलावा सभी पदाधिकारी की सहमति से मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ आग्रह किए गए जो कि इस प्रकार है

(1) विगत कई वर्ष से उत्कृष्ठ खिलाड़ी कि घोषणा नही होने से राज्य के खिलाड़ी बेरोजगार है, साथ ही राज्य से पलायन करने हेतु मजबुर है अतः उत्कृश्ट खिलाड़ियों की घोषणा जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है।
(2) राज्य खेल संघो को उद्योग से सीएसआर मद से गोद लेना चाहीए जिससे राज्य में खेल का विकास और तेज गति से हो सकें।
(3) खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी खेलो का राज्य स्तरिय प्रतियोगिता प्रतिवर्ष करना चाहिए, जिससे होनहार प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तरिय प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकें।
(4) साई का रिजनल सेन्टर जो अभी भोपाल में है वह रायपुर में किया जाना चाहीए, जिससे राज्य के खिलाड़ियो को उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य को ज्यादा से ज्यादा पदक दिला सकें।
(5) राज्य में भी खेलों इंडिया युथ गेम का आयोजन किया जाना चाहिए, यह राज्य के लिए गौरव का क्षण रहेगा।
ऑडिट रिर्पोट वर्ष 2024-25, अनुमोदनऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2024 – 25 अनुमोदन हेतु संजय मिश्रा कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत किया गया. वार्षिक बजट 2025-26 कि प्रस्तुति एंव अनुमोदन।श्री मिश्रा द्वारा वार्षिक बजट 2025 – 26 की प्रस्तुति एवं अनुमोदन सदन में प्रस्तुत किया गया. वर्ष 2025-26 हेतु ऑडिटर की नियुक्ति श्री मिश्रा द्वारा ऑडिटर का नाम सदन के समक्ष रखा गया.
मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभा में सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए नवरात्र पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि राज्य में खेलो के विस्तार के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात हुई है जिस पर हम काम कर रहे है.मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के प्रतिभागियों के लिए 21 लख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की साथ ही केंद्र में खेल संघ की मदद के लिए उद्योगों से मिलने वाले आर्थिक सहायता के लिए जो मॉडल प्रधानमंत्री के सहयोग से बना हुआ है उसे राज्य में भी लागू करने का आश्वासन दिया.
उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा जल्द करने की बात करते हुए उन्होंने कहा ये सूची जारी होने से खिलाड़ियों को नौकरी का मौका राज्य में ही मिल पाएगा । आगे भी खिलाड़ियों और खेल के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाएँगे इसका आश्वासन भी मुखमंत्री जी ने दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की अति शीघ्र तीरंदाजी की दो अकादमी एक जशपुर में और दूसरी अकादमी रायपुर में बनाया जा रहा है.
मंत्री केदार कश्यप ने भी सभा के समक्ष कहा कि हम खिलाड़ियों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और बस्तर ओलिंपिक की गतिविधि निरंतर विस्तार करती जा रही है और अभी हाल ही में हुए रजिस्ट्रेशन में वहा के खिलाड़ियों द्वारा बढ़चढ़ भाग लेना आने वाले बस्तर ओलंपिक की सफलता सुनिश्चित करता है. बैठक में सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं एवं राज्य खेलसंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.