जम्प रोप फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं मध्यप्रदेश जम्प रोप एसोसिएशन के संयुक्त आयोजन में रीवा (म.प्र) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित 18 वीं ऑल इंडिया राष्ट्रीय जंप रोप स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के 18 सदस्यों का दल रवाना हुआ.

उक्त जानकारी एसोसिएशन के महासचिव अखिलेश दुबे ने देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ टीम में शामिलअंडर 11 बालक वर्ग में अक्ष सोनी एवं बालिका वर्ग मे हविश फातिमा, अंडर – 14 आयु वर्ग मेँ अभिराज अधिकारी, अंडर 18 युवराज देवांगन, आर्य सोनी, आदित्य शुक्ला, शिवम् राज , ईशांत वर्मा, योगेश प्रजापति, ऐश्वर्य ठाकुर, बालिका वर्ग में श्रुति जनबंधु, सीनियर वर्ग हर्ष मानिकपूरी, रुद्र दत्त, आयुष सोनी, मुख्य कोच हिमांशु कश्यप, ऋतिक वर्मा एवं मैनेजर युक्ति दुबे शामिल हैं.
Please follow and like us:
