1 व 2 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चेस शाला द्वारा आयोजित रायपुर एकेडमिक चेस टूर्नामेंट आयोजित हुआ. इस स्पर्धा में अंडर 7 से लेकर अंडर 9 तक के खिलाड़ियों का अलग टूर्नामेंट कराया गया जिसमें स्विस लीग पद्धति से 4 राउंड में प्रतियोगिता संपन्न हुई.
उसी प्रकार ओपन वर्ग में टोटल 5 चक्र आयोजित किए गए । अंडर 7 के विजेताओं में प्रथम लक्ष्य यादव द्वितीय श्रीनिका रेड्डीतृतीय अथर्व तिवारी अंडर 9 प्रथम अपूर्व भार्गव द्वितीय अनिका रेड्डीतृतीय अनिका गुप्ता अंडर 11 प्रथम सावि गौरीद्वितीय जयवर्धन भार्गव तृतीय विवान गुप्ता ओपन वर्ग प्रथम निभीष प्रधान द्वितीय उत्कर्ष यादव तृतीय लक्ष्य गुप्ता चतुर्थ आदित्य जैनपंचम अक्ष चोपड़ा सभी विजेताओं को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा प्रतियोगिता के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शौर्य चौड़ीया 4.5 वर्ष रहें इनके साथ ही बालिका खिलाडियों में , हेतांसी मुदलियार(प्रथम) वरीमा विश्वकर्मा (द्वितीय) कशिका जैन (तृतीय) विशिष्ट खिलाड़ी के रूप में अनिष्का अग्रवाल ,को ट्रॉफी देकर सम्मानित सम्मानित किया गया.
स्पर्धा में कुल 50 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था ,स्पर्धा के समापन अवसर पर एम पावर के डायरेक्टर श्री गोविंद मुदलियार जी,प्लम एंड चेरी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती जानवी मुदलियार,श्री अरुण के साथ ही सभी पालक उपस्थित रहे, सहयोगी के रूप में तुषार गुप्ता ,प्राची यादव ,अक्षत महोबिया व श्रुति यादव रही. स्पर्धा की जानकारी स्पर्धा के आयोजक रोहित यादव ने दिया.
