महंत लक्ष्मी नारायण दास के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 28 अक्टूबर को किया गया. जिसमे यूटीडी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग के 50 किग्रा में लक्ष्मी ने रजत पदक, 57 किग्रा में चेतना सिंह ने स्वर्ण पदक,65 किग्रा में अनुष्ठा मित्तल ने स्वर्ण पदक, 72 किग्रा में प्राची चौबे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा पुरुष वर्ग में 61 किग्रा देव कुमार ने रजत पदक तथा 97 किग्रा प्रियांशु बंजारे ने रजत प्रदक प्राप्त किया.

टीम प्रबंधक के रूप में श्री अनुपम कुमार सिंह तथा टीम कोच के रूप में सुश्री उपासना विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव चौधरी, प्रो. रीता वेणुगोपाल एवं प्रो. सी. डी. आगाशे ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दिए।
