टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-5 में आज 3 मैच हुए. प्रतियोगिता में 32 स्कूलों के बिच टोटल 54 टी-20 लाइव मैच खेले जा रहे है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य की इस सबसे बड़े स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का ये लगातार पांचवा सीजन है.

हर साल इस प्रतियोगिता को नया चैम्पियन मिला है. प्रतियोगिता में अब लीग के अंतिम चरणों में है. स्पर्धा में 8 नवंबर से क्वार्टर फाइनल मैच चालू हो जाएंगे.आज के प्रथम मैच में शिवांश इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. लिटिल फ्लावर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए. लिटिल फ्लावर स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ईशान वर्मा ने सर्वाधिक 28 रन एवं प्रिंस राठौर ने 19 रनों का योगदान दिया.
शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आरव गुप्ता ने 4 विकेट लिए। जवाब में 125 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए शिवांश स्कूल की टिम ने 109 रन बनाए. शिवांश के तरफ से बल्लेबाजी में आरव गुप्ता ने 23 रन का योगदान दिया. लिटिल फ्लावर स्कूल के तरफ से गेंदबाजी में ईशान वर्मा ने 4 विकेट लिए. लिटिल फ्लावर स्कूल ने 15 रनों से यह मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच ईशान वर्मा रहे. प्रतियोगिता के आज खेले गए दूसरे मैच में प.सुन्दर लाल शर्मा स्कूल ने दिशा स्कूल स्कूल को 10 विकेट से हराया. तीसरे मैच में विलक्षण विद्या पीठ ने दिशा स्कूल को हराया. चौथे मैच में आर डी तिवारी स्कूल ने स्प्रिंग डेल्स को मात दी.

