टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी-5 में आज 6 मैच हुए. प्रतियोगिता में 32 स्कूलों के बिच टोटल 54 टी-20 मैच खेले जाएंगे.आज के प्रथम मैच में रडिएंट वे स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.

शिवांश इंटरनेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 102 रन बनाये. जिसमे आदित्य पाण्डेय ने सर्वाधिक 25 रन एवं अर्जुन शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया.रेडियंट वे स्कूल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश सिंह ने 4 विकेट प्राप्त किया। जवाब में 103 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए रेडिएंट वे स्कूल की टीम ने 102 रन बनाये और मैच टाई करा दिया.

रेडियंट वे स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में अथर्व चतुर्वेदी ने 12 व विराज शाह ने 11 रन का योगदान दिया.शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से गेंदबाजी में आरव गुप्ता और रूद्र ने 2-2 विकेट लिए. सुपर ओवर में रेडिएंट स्कूल 4 रन ही बना पाई. शिवांश इंटरनेशनल ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच आरव गुप्ता रहे.

प्रतियोगिता के आज हुए दूसरे मैच में स्प्रिंग डेल्स स्कूल ने हॉली हार्ट्स स्कूल को 9 विकेट से हराया. तीसरे मैच में सेंट ज़ेवियर स्कूल ने माइल स्टोन स्कूल भिलाई को 5 विकेट से हराया.चौथे मैच में एम जी एम स्कूल ने शुक्रदया को 10 रनो से शिकस्त दिया. पांचवें मैच में के पी एस डुंडा स्कूल ने आदर्श विद्यालय को 152 रनों से हराया. आज के छठवें मैच में श्री शंकराचार्य स्कूल ने रिवरडेल स्कूल महासमुंद को 50 रनो से पराजित किया.