10 से 20 दिसंबर तक तेलंगाना में आयोजित 32 सीनियर एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के कैलाश मुरारका ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य तीरंदाजी संघ के 36 तीरंदाज, कोच, मैनेजर इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं.

श्री मुरारका ने बताया कि आज इंडियन वर्ग की प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मेडल 30 मीटर में विकास कुमार को मिला, दूसरा मेडल 50 मीटर में चांदनी साहू को सिल्वर मेडल, तीसरा मेडल बालिका टीम इवेंट में झारखंड को हराते हुए गोल्ड मेडल मिला, चौथा मेडल ओलंपिक राउंड में विकास कुमार को ब्रॉन्ज़ मिला. ज्ञात हो की चांदनी साहू और विकास कुमार दोनों जूनियर, सब जूनियर के खिलाड़ी हैं और सीनियर वर्ग में मेडल प्राप्त किए है.

श्री मुरारका ने कहा कि नवंबर में ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भी इन्होने गोल्ड मेडल जीता था.छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, खेल मंत्री डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका, संगठन के सचिव आयुष मुरारका, टीटी बहरा, आत्माराम आदि सभी ने बधाई दिए.


