रुद्र ने घातक गेंदबाजी करते हुये 7 ओवरों में 11 रन देकर झटके 5 विकेट

बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 19 कूच बेहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा चार दिवसीय असम में असम अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 71.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर केवल 134 रन बनाये।
असम की ओर से प्रबल कालिता ने 41 रन, उनके अतिरिक्त कप्तान दिपांकर पॉल ने 26 रन तथा बरुन जोती ने 17 रन बनायें ।छत्तीसगढ़ टीम की ओर से रोहित यादव तथा ओम कोसले ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। आदित्य अग्रवाल ने भी 2 विकेट झटके।

छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 87.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 311 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 161 रन बनाये, उन्होने अपनी शतकीया पारी में 25 चौके तथा 1 छक्का लगाया। उनके अतिरिक्त बालाजी राव ने 31 रन, युवराज विश्वकर्मा ने 29 रन तथा फैज खान ने 28 रनों का योगदान दिया.
असम की ओर से मोहित ठाकुर ने 5 विकेट तथा अमित चौधरी ने 3 विकेट प्राप्त किये।दूसरे दिन की समाप्ति तक असम ने अपनी दुसरी पारी में 13 ओवरों में 7 विकेट खोकर 40 रन बना लिये है। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी करते हुये केवल 13 ओवरों में ही असम के प्रमुख बल्लेबाजो को पवेलियन भेज दियां ।

रुद्र प्रताप देहारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 7 ओवरों में 11रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये जबकी रोहित यादव ने 2 विकेट चटकाये। दूसरे दिन की समाप्ति तक असम 137 रनों से पीछे है।