आगामी 28 सितंबर से 1 अक्टूबर को विजयवाडा आंध्र प्रदेश में छटवे जूनियर व सीनियर ( C) नेशनल योगा चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ के 29 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. महासमुंद जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
भरत साहू जूनियर वर्ग में तथा संदीप पटले व पूनम पटले सीनियर वर्ग में भाग लेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पटले दंपति जोड़ी प्रदेश से चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
नेशनल चयन होने पर जिले के खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, योगासन भारत के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, संघ के सचिव हेमंत खुटे, महासचिव विनोद राठी व आर्बिटर राकी देवांगन, अनीस अंसारी, अनिल शर्मा आदि ने बधाई दिए.
Please follow and like us:
