स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले शालेय राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में नगर के प्रतिष्ठित संस्थान अशोका पब्लिक स्कूल के बेसबॉल मिनी वर्ग में दीक्षांत,तान्या सिन्हा सीनियर वर्ग में कृष सिन्हा,सॉफ्टबॉल मिनी वर्ग में गुनिस्का जांगड़े, जूनियर वर्ग में सोहम सिंह राजपूत एवं सीनियर वर्ग में श्रवण राजपूत, कराटे मिनी वर्ग में अक्ष देशलहरा,दुर्गेश एवं जूनियर वर्ग में आयुष केशरवानी एवं वालीबॉल जूनियर वर्ग में प्रिंसी पनागर कुल 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है वही बेसबॉल जूनियर वर्ग में सौम्याना गेंद्रें का प्रथम अतिरिक्त सूची में नाम है ये सभी खिलाड़ी होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम से प्रतिनिधत्व करेंगे जिसमें पदक लगाकर प्रदेश व जिला साथ में विद्यालय का नाम रोशन करेंगे इसके साथ ही इन खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा.

विद्यालय के संचालक पवन देवांगन ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र प्रति वर्ष पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है हाल ही में हमारे विद्यालय के छात्रों ने राज्य स्तरीय बेसबॉल,सॉफ्टबॉल, कराटे,वालीबॉल एवं हॉकी खेल प्रतियोगिता में कुल 26 स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक लगाया था जिसके आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है जिससे पूरा विद्यालय परिवार गौरविंत है और इन सभी खिलाड़ियों से आशा है कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक लगाकर हमारे प्रदेश व कबीरधाम जिले का नाम रौशन करेंगे.
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के 11 छात्रों का चयन होने के उपलक्ष्य पर विद्यालय के संचालक श्री पवन देवांगन, श्रीमति सारिका देवांगन, प्राचार्य एस.एल. नपित, लोकनाथ देवांगन, एडमिन सागर नामदेव, खेल शिक्षक राजा जोशी, मनीष निषाद, शैलेन्द्र वर्मा, मीरा साहू एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दिए.
