संचालक शारीरिक शिक्षा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अंतरमहाविद्यालयीन वेटलिफ्टिंग ( महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय पं.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा को सौंपा गया है।उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 12 नवंबर तक महाविद्यालयपरिसर में प्रातः 9:00 बजे से किया जायेगा । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महाविद्यालय की टीम समस्त दस्तावेजों सहित 11 नवंबर को निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति देना होगा. संपर्क सूत्र1 श्री दुर्गा प्रसाद जंघेल, क्रीड़ा अधिकारी 99072232042 श्री प्रेमलाल यादव 7647978220
Please follow and like us:
