छतीसगढ़ राज्य में शतरंज के प्रति खिलाड़ियों की रुचि और सहभागिता में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश शतरंज के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया और महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन से प्रदेश में लगातार एक से बढ़कर एक आयोजन होने के कारण है आज छत्तीसगढ़ में लगातार खिलाड़ियों और निर्णायकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

इस श्रृंखला में विश्व शतरंज महासंघ (फीडे) द्वारा आयोजित फीडे आर्बिटर की परीक्षा में छत्तीसगढ़ से ममता देवांगन, मुदिता पाण्डेय, आकांक्षा शर्मा व तरुण सारथी ने उत्तीर्ण कर शानदार सफलता अर्जित की है वहीं प्रदेश के रॉकी देवांगन को फीडे ने इंटरनेशनल आर्बिटर का टाइटल प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संघ ने राज्य में निर्णायकों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष पहल कर इस वर्ष दुर्ग में राज्य स्तर पर आर्बिटर्स सेमिनार का आयोजन किया था ताकि ज्यादा से ज्यादा जिला इकाइयों को क्वालीफाइड आर्बिटर मिल सके और जिला स्तरीय स्पर्धा का कुशलतापूर्वक संचालन कर सके।
दुर्ग में आयोजित आर्बिटर सेमिनार में प्रदेश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा सफलताएं अर्जित की थी।यहीं से मिले प्रोत्साहन व प्रेरणा ने ममता, मुदिता, आकांक्षा व तरुण को अद्भुत सफलता दिलाई ।निर्णायकों की इस बेहतरीन उपलब्धि पर आर्बिटर कमीशन के चेयरमैन अलंकार भिवगड़े, इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, रॉकी देवांगन, रविकुमार, रोहित यादव, शुभम बसोने,हर्ष शर्मा ,भावना जायसवाल तथा प्रदेश शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दिए
