पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ़ छत्तीसगढ़ (आर्म रेस्लिंग/पावरलिफ्टिंग/ बॉडीबिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 नवंबर को पावर जिम सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में आर्म रैसलिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता (बालक/बालिका/पुरुष/महिला) आयोजित की गई है।
प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 400 खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल के भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। कल आर्म रेसलिंग खिलाड़ियों (महिला/पुरुष) की प्रतियोगिता सुबह 8:00 बजे वजन वर्ग एवं प्रतियोगिता प्रारंभ सुबह 10:00 से साथ ही पुरस्कार वितरण भी की जाएगी। संध्या 4:00 बजे से पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों (बालक/बालिका/पुरुष/महिला) की प्रतियोगिता 4:00 बजे वजन वर्ग 53,59,66,74 एवं प्रतियोगिता प्रारंभ 5:00 से की जाएगी।

15 नवंबर को सुबह 8:00 से वजन वर्ग 83,93,105,120,+120 की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा।16 नवंबर को सुबह 9:00 से बजे से महिला खिलाड़ियों के सभी वर्गों की प्रतियोगिता एवं विकलांग वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.संध्या 4:00 बजे से बॉडीबिल्डिंग एवं मेंस फिजिक एवं डिसेबल वर्ग की प्रतियोगिता वजन वर्ग संध्या 4:00 बजे से एवं प्रतियोगिता 6 बजे से आयोजित की जाएगी।
इस पूरे प्रतियोगिता में (आर्म रैसलिंग) चैंपियन को नगद पुरस्कार, पावरलिफ्टिंग में महिला एवं पुरुष बालक एवं बालिका बेस्ट लिस्टर को नगद पुरस्कार, बॉडीबिल्डिंग एवं मेंस फिजिक एवं डिसेबल वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग में चयनित खिलाड़ियों का चयन वेस्ट जोन राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंदौर (दिसंबर) एवं गोवा (फरवरी) के लिए की जाएगी। सभी खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल के लिए भोजन एवं रुकने की व्यवस्था की गई है।
