नौवी राष्ट्रीय सीनियर जूनियर मिनी ओपन गतका प्रतियोगिता नई दिल्ली में गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित है। प्रतियोगिता में बलौदा बाजार भाटापारा की टीम भी शामिल हो रही है. जिसमे भूमेश पांडे एवं श्रीमती किरण पांडे को कोच एवं मैनेजर नियुक्त किया गया है। खिलाड़ियों में कृष्ण कुमार सिंह, विकास टंडन, देवयानी मिरी, रंजीता बंजारे, पूजा पैकरा शामिल है. उपरोक्त जानकारी जिला गतका संघ के सचिव अमित तिवारी ने दिया।

खिलाड़ियों के चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप शर्मा, आलोक गुप्ता, परिचय मिश्रा, आलोक मिश्रा, तरुण सेन, द्रोण ध्रुव, संजीव ध्रुव, योगेश कटेलिहा, जयकिशन साहू, चंद्रकांत बागड़े, उमप्रसाद राठौड़, लोकसिंग दीवान, आकाश वासवानी, प्रतिमा अवस्थी, ओमी तिवारी ने बधाई दिए.
Please follow and like us:
