chess

KHELNEWZ BASTAR DESK जी.एच. रायसोनी मेमोरियल चेस टूर्नामेंट में अमन रजा ने मारी बाजी

जी.एच. रायसोनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन तथा कल्पना प्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित एवं छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला शतरंज संघ बस्तर के तत्वावधान में जी.एच. रायसोनी मेमोरियल स्पर्धा आयोजित की गई ।

शुभारंभ समारोह में खेमसिंह देवांगन, आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर, रतन लाल जैन संस्थापक गुरुकुल संस्कार स्कूल, रविन्द्र ठाकुर, राजेश त्रिपाठी सचिव जिला बैडमिंटन संघ, कैलाश चौहान, प्रांतीय अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं शैलेन्द्र भदौरिया वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी आतिथि के रूप में उपस्थित थे .इस टूर्नामेंट में 5 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक आयु वर्ग खिलाड़ियों ने भाग लिया।

समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में ज्ञानेश कुमार मिश्रा,अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग, आनंद अग्रवाल, रविन्द्र वर्मा, प्रदीप साहू, इंटरनेशनल साफ्टबाल खिलाड़ी, अशोक तिवारी, संरक्षक जिला शतरंज संघ बस्तर, श्रीमती लाइबा चामड़िया अध्यक्ष इनरव्हील क्लब उपस्थित थे। प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में अमन रजा प्रथम , जयसिंह कश्यप द्वितीय, साहिल सागर तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग में निशिता देवांगन प्रथम , पूर्णिमा सागर द्वितीय, अर्शिया खान तृतीय रही, बालक वर्ग में मयंक श्रीवास्तव प्रथम , यासिर पाशा द्वितीय, दिव्यराज जा तृतीय, अंडर 13 बालिका अलंकृता मोहराणा प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय, अवनि जान तृतीय रही, बालक वर्ग में स्वास्तिक सागर प्रथम, सूरज वर्मा द्वितीय, अमर्त्य सारथी तृतीय रहे, अंडर 9 में बालक वर्ग ज़िदान चामड़िया प्रथम स्थान पर, वेदांत शुक्ला दूसरे और के भुवन अभिनय तीसरे स्थान पर बालिका वर्ग में अनुष्का कुमारी पहले स्थान पर रही दूसरे स्थान धनश्री डांडा और तीसरे स्थान पर अनन्या श्रीवास्तव रहीं।

टूर्नामेंट में तरुण सारथी चीफ आर्बिटर, अयाज़ चामड़िया डिप्टी चीफ आर्बिटर, अभिनव जेना, राजेश जेना, पूर्णिमा सरोज, जयश्री शेंडे आर्बिटर थे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला संघ के सचिव हितेश तिवारी, बी.एस. ध्रुव,संगीता तिवारी, सुकीर्ति तिवारी, मंजू सारथी, ईश्वरी ध्रुव, सुचिस्मिता जेना, लोकेश पांडे, मिनेश पाणीग्राही अभिषेक जेना का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *