राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा बेसबॉल प्रतियोगिता में पीएम श्री प्राथमिक शाला खोरपा के अंडर-14 श्रेणी में तेजस्विनी साहू, अंडर-17 बालक वर्ग में विजय केवट तथा अंडर-17 बालिका वर्ग में काजल कुर्रे और मानसी पटेल का चयन किया गया है।
वहीं अंडर-19 श्रेणी में देवा साहू (बालक), मुस्कान साहू और ख्याति साहू (बालिका) चयनित हुई है। विद्यालय के कोच विशाल पेशवानी और हेमंत कुमार वर्मा है। चयनित खिलाड़ी 15 से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
Please follow and like us:
