अग्रवाल समाज के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में मिनी स्टेडियम गांधी चौकमें क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
गांधी चौक मिनी स्टेडियम में आज श्री अग्रवाल प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में मिनी स्टेडियम में एपीएल का भव्य शुभारंभ हुआ। मिनी स्टेडियम गांधी चौक में अग्रोहा मित्र मंडल के द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि अग्रवाल समाज के लोग समाज सेवी होते हैं।

अग्रवाल प्रीमियर लीग यह प्रतियोगिता अग्रवाल समाज के युवाओं को एकजुट करने में सफल होगी। श्री साहू ने कहा कि अग्रवाल समाज व्यापारी है कभी भी लड़ाई झगड़ा नहीं करते अग्रवाल समाज हमेशा सेवा भाव में आगे रहता है। ऐसे में यह प्रतियोगिता अग्रवाल समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने अग्रवाल समाज के युवाओं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यह गांधी चौक का मिनी स्टेडियम मैदान स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाया गया है और मुझे गर्व है कि वे जिस विभाग के मंत्री है उस विभाग के द्वारा ही मिनी स्टेडियम तैयार किया गया ।

क्रिकेट जिस तरह से तेजी से या बढ़ रहा है आने वाले समय में युवाओं को उज्जवल भविष्य प्रदान करेगा। अग्रवाल समाज के युवा आज खेल मैदान में खेल भावना के साथ में उतरे हैं और खेल में जीत या हार नहीं, खेल भावना जरूरी है। अग्रवाल समाज ने जो युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है अग्रवाल समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने आज आज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

एपीएल के शुभारंभ में जोरदार आतिशबाजी की गई तथा इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, परशराम निशानियां,अनिल अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, कपिल जाजोदिया अंकुर अग्रवाल, मोनील निशानियां,अंशुमन जाजोदिया सीए,विनीत मित्तल, चंदन अग्रवाल, शरद मुरारका, विपिन जाजोदिया,अभिनव अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग, रजत अग्रवाल, संजय मुरारका, मयंक अग्रवाल, यशवंत सराफ ने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का स्वागत किया। अग्रोहा मित्र मंडल के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह से सम्मान कियागया ।
उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी तथा पूर्व सांसद लखनलाल साहू भी मंच पर मौजूद थे। आज अतिथियों ने अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर पूजा अर्चना किया तथा राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ कियागया। अंशुमान जाजोदिया ने आयोजन को लेकर बताया कि अग्रवाल प्रीमियर लीग का यह पहला साल है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि अग्रवाल समाज के युवाओं में सद्भावना और खेल के प्रति भावना एवं यूनिटी बढ़ाना है क्रिकेट प्रतियोगिता 4 दिन तक चलेगा। रविवार को सेमीफाइनल में फाइनल मैच खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण होगा। एलाइड स्क्वाड, अयोध्या चेरियट ने जीता अपना पहला मैच गांधी चौक मिनी स्टेडियम मैदान में आज का पहला उद्घाटन मैच इंद्रप्रस्थ सुपर किंग और एलाइड स्क्वाड के बीच खेला गया.

जिसमें एलाइड स्क्वाड ने तीन विकेट से शानदार जीत हासिल की। इंद्रप्रस्थ सुपर किंग के खिलाड़ियों ने 46 रन बनाए थे 47 रन का टारगेट दिया था. एलाइड स्क्वाड के खिलाड़ियों ने आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया। दूसरा मैच अयोध्या चेरियट तथा राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमें जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या चेरियट की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 108 रन बनाएं और राइजिंग स्टार को 109 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन राइजिंग स्टार की टीम 67 रन ही बना सकी और अपने आज पहला मैच अयोध्या चेरियट की टीम ने 41 रन से आसानी से जीत लिया। तीसरा मैच मिल्कयाना मास्टर तथा खाटू श्याम चैंपियन के बीच चल रहा है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले एलिट स्क्वायड टीम के आयुष अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तथा दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कृष अग्रवाल को यह पुरस्कार दिया गया।