
साहिल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित साहिल विंटर कप 16 आयु वर्ग में प्रतियोगिता का पहला मैच टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी और गोविन्द चौहान एकेडमी भिलाई के मध्य खेला गया.टर्मिनेटर के कप्तान आरव राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टर्मिनेटर ने निर्धारित 40 ओवरों में 2 विकेट खोकर 247 रन बनाए. जिसमे सुनिश मवार ने शानदार शतक लगाते हुए 108 रन और जागेश्वर निषाद ने 57 रनो की पारी खेला. गोविन्द चौहान एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए कृतिवास चौहान ने 1 और युवराज सिंह चौहान ने 1 विकेट लिए.

जवाब में 248 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए चौहान एकेडमी की पूरी टीम 82 रनो पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें वेदांत पाण्डेय ने 26 रनो की पारी खेली. टर्मिनेटर के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहुल देवांगन ने 5 एवं सोहम सिंह ने 2 विकेट लिए. टर्मिनेटर एकेडमी की टीम ने यह मैच 165 रनो के बड़े अंतर से जीता. मैच में शानदार शतक लगाने पर सुनिश मवार को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
