
कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर की कक्षा 7वीं की छात्रा अविका शर्मा ने खेल जगत में विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अविका शर्मा ने सीबीएसई नेशनल क्रिकेट फेस्ट 2025 ईस्टर्न ज़ोन टीम सनराइजर्स स्टेलोन में बतौर बैटर खिलाड़ी शामिल हुई थी. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर आज कृष्णा पब्लिक स्कूल, डूंडा रायपुर में आयोजित वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह 2025 के अवसर पर अविका शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के कार्यकारी निदेशक अशुतोष त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने खेल श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने अविका शर्मा की इस सफलता को उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम बताया तथा कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। समारोह में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी उपलब्धि का स्वागत किया। कृष्णा पब्लिक स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहा है और भविष्य में भी ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
