
राजधानी में आयोजित 45वीं NTPC जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज रिकर्व वर्ग के मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए।शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी खिलाड़ियों और कोचों का स्वागत किया। सीएम ने संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मुरारका के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से छत्तीसगढ़ में तीरंदाजी को नई ऊंचाई मिली है और आगे भी इस खेल को मजबूती दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के माध्यम से खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में हर जिले में खेलो इंडिया कार्यालय खोलकर खेल अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करें, इसके लिए प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की गई है।

तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की साय सरकार खेलों को निरंतर बढ़ावा दे रही है। प्रतियोगिता में देश के 36 राज्यों एवं इकाइयों से करीब 1200 से अधिक खिलाड़ी, कोच और मैनेजर भाग ले रहे हैं।

पहले दिन 30 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने रिकर्व राउंड में हिस्सा लिया. कल रिकर्व राउंड के फाइनल और आगामी दिनों में कंपाउंड और इंडियन राउंड के मुकाबले आयोजित होंगे. उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, प्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष राम गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल,आर्चरी एसोसियशन के सचिव आयुष मुरारका आदि उपस्थित रहे।
राज्य सरकार, खेल विभाग, आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया, NTPC सहित विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आज पुरुष वर्ग (70+70 मीटर दूरी) में महाराष्ट्र के सैराज दिनेश ने 720 में से 684 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल धामा (674 अंक) दूसरे और राजस्थान के अथर्व शर्मा (673 अंक) तीसरे स्थान पर रहे।महिला वर्ग (70+70 मीटर दूरी) में मध्यप्रदेश की क्रातिका बिचपुरिया ने 659 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की माधवी चौहान (657 अंक) दूसरे और हरियाणा की तमन्ना देशवाल (647 अंक) तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा की टीमों ने पदक तालिका में प्रमुख स्थान हासिल किए। कल मिक्स्ड टीम व इंडिविजुअल एलिमिनेशन राउंड होगा, जिसके बाद विजेता खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

