Kabaddi

KHELNEWZ BILASPUR DESK कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजापारा ने करपीहा को हराकर जीता साल का 32 वा ख़िताब

कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा ने राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी मे करपीहा कोटा को 8 अंको से हराकर साल 2025 का 32 वा ख़िताब अपने नाम किया.

इस संबंध मे जानकारी देते हुये एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन तिलैया पोलमी जिला कोरबा मे आयोजित किया गया था.जिसमे छत्तीसगढ़ के लगभग 38 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसके फाइनल मुकाबले मे करपीहा कोटा को 30-22 के मुकाबले 8 अंको से हराकर कबड्डी मे अपनी दबदबा कायम रखा.

मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम बिलासपुर को 21000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता टीम करपीहा को 15000 रु व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार लिम्हा टीम को 7000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरस्कार हारनमुड़ी टीम को 5000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी करपीहा टीम के दुर्गेश नेताम को चुना गया, उसे रेंजर साइकिल दिया गया.

बेस्ट रेडर बिलासपुर टीम के अजय मरावी चुने गये उसे 1000 रु व ट्रॉफी से नवाजा गया. बेस्ट कैचर बिलासपुर टीम के नितेश साहू को चुना गया उसे 1000 रु व ट्रॉफी दिया गया. विजेता टीम मे मनीष यादव (कप्तान ), अजय मरावी, इंद्रजीत साहू, राहुल, घनश्याम राठिया, नितेश साहू, मूलचंद साहू, गोविन्द आर्मो, अरविन्द आदि शामिल थे.

खिलाड़ियों के विजेता होने पर पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ राय, कबड्डी प्रशिक्षक हेमंत यादव, पुन्नी राम साहू बिलासपुर नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, सचिव जितेंद्र सराफ, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष राय सिंह यादव, मस्तूरी ब्लाक सचिव मनोज सिदार, तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष हर प्रसाद ध्रुव, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष हर्बन्स कस्तूरिया, वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी लाल साहू, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक के पी कश्यप, महेंद्र पटेल, रामकुमार टंडन, आशीष मिश्रा, राजेश फ्रेंकलिन, रूप सिंह नेटी, राकेश देवांगन आदि ने बधाई दिए.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *