
23वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 20 एवं 21 दिसंबर को बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित होना है. यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जा रही है.16, 18, 20 वर्ष के बालक/ बालिका एवं वरिष्ठ महिला /पुरुष वर्ग इसमें शामिल है. इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया.

जिसमें अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ राय, सचिव हेमंत सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष के. श्रीनू, मैदान व्यवस्था पी.जी. जय कृष्णनन, मंतोष कुमार साहू ,स्नेहिल कुमार यादव, भोजन एवं स्वल्पाहार व्यवस्था टी. रमेश बाबू, सुनील कुमार पटेल, एस. गोविंद राव.

आवास व्यवस्था दीपक कुमार साहू, अजीत कुमार यादव, आंचल भगत, अदिति वर्मा, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार बी.एस. यादव सुभाष कुमार, प्रियांशु उद्घाटन एवं समापन समारोह समिति देवेंद्र कुमार राठौर, आयुष कुमार तिवारी एवं विनय कुमार सिंह को व्यवस्था दी गई है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया.
t

