बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 23 कर्नल सी के नायुडु ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच मैसूर में कर्नाटक टीम के विरुद्ध खेला गया । छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 83 ओवरों में 10 विकेट खोकर 303 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ की ओर से मयंक वर्मा ने शानदार शतक लगाते हुये नाबाद 164 रन उनके अतिरिक्त प्रथम जाचक ने 53 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से शशी कुमार, हार्दिक, ध्रुव तथा कार्तिकेय ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 79.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 212 रन ही बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से मयंक यादव ने 3 विकेट, देव आदित्य सिंह तथा प्रशांत सांई पैकरा ने 2-2 विकेटप्राप्त किये।

छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में 94.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 273 रन बनाये तथा पारी घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ की ओर से राहुल प्रधान ने शानदार शतक लगाते हुये नाबाद 107 रन बनाये। वहीं दिपक यादव ने 75 रन तथा प्रथम जाचक ने 43 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से धनुष गौडाने 3 विकेट प्राप्त किये।
365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की पूरी टीम 41.5 ओवरों में केवल 122 रन बनाकर आउट हो गयी। कर्नाटक की ओर से फैजान खान ने 34 रन तथा हर्षिल धर्मानी ने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से देव आदित्य सिंह तथा प्रशांत सांई पैकरा ने 4-4 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 242 रनों से जीत लिया.
