Cricket

KHELNEWZ DHAMTARI DESK पीयूश की फिरकी में उलझे बीएसपी टीम के बल्लेबाज, 6 विकेट से पराजित

आज पी.जी.कालेज के क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-14 जिला स्तरीय टीम क्रिकेट मैच के क्वार्टर फाइनल में धमतरी की टीम ने बीएसपी (सेल) की टीम को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । ज्ञात हो कि कल बीएसपी (सेल) की टीम ने बस्तर की टीम को 136 रनों से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया था तथा धमतरी की टीम ने अंडर-14 दंतेवाडा की टीम को 10 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था ।

आज का मैच रोमांचक होने की संभावना थी । बीएसपी (सेल) की टीम के कप्तान मो. वसी हुसैन ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परन्तु उनका निर्णय सही साबित नहीं हो सका. धमतरी की टीम के गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के सामने बीएसपी (सेल) की टीम के बल्लेबाज टिक नहीं सके और 20.2 ओवर्स में मात्र 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।बीएसपी (सेल) की टीम का कोई भी बल्लेबाज दो अंको तक नहीं पहुंच सका ।

धमतरी के गेंदबाज पीयूश जैन एवं कप्तान प्रिंस कुमार की घातक गेंदबाजी तथा धमतरी टीम की उत्कृष्ठ फिल्डींग ने प्रारंभ से ही मैच पर अपनी पकड बनाकर रखी । पीयूश जैन ने 10 ओवर्स में 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किये तथा प्रिंस कुमार ने 6.2 ओवर्स में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किये । इस प्रकार अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम ने अंडर-14 धमतरी की टीम को 50 ओवर्स में 35 रन बनाने का लक्ष्य दिया ।जवाब में मेज़बान टीम के ओपनर बल्लेबाज आयुश शर्मा ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौकों की सहायत से 23 रन बनाये, अक्षत महावर ने विजयी चौका मारकर धमतरी की टीम को निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया ।

छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा मैच हेतु नियुक्त आब्र्जवर श्री अनवर ने दो मैचों में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले धमतरी टीम के गेंदबाज पीयूश जैन को मैच बाल से पुरूस्कृत किया । आज के मैच में जिला सचिव अजय बाबर, अंडर-14 बीएसपी (सेल) की टीम के कोच राजगोपालन, सलेक्टर अमरजीत कलसी के साथ जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता, कोच श्रीमती अनुप्रिया शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *