जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा अस्मिता विमेंस लीग का आयोजन आगामी 10 नवम्बर (सोमवार) को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ होगी।इस मीट का आयोजन जिला संघ द्वारा किया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के तत्वावाधान में होगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं में एथलेटिक्स के प्रति रुचि बढ़ाना, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामने लाना तथा उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर प्रदान करना है। अंडर-14 बालिकाएँ – जन्म तिथि 21.12.2011 से 20.12.2013 के बीच अंडर-16 बालिकाएँ – जन्म तिथि 21.12.2009 से 20.12.2011 के बीच मुख्य स्पर्धाएँ अंडर-14 वर्ग ट्रायथलॉन – A 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूदट्रायथलॉन – B 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट ट्रायथलॉन – C 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 600 मीटर दौड़ अंडर-16 वर्ग जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, 60 मीटर, 600 मीटर, ऊँची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिता में जिले भर की बालिकाएं भाग लेंगी।
प्रतियोगिता के माध्यम से उभरती हुई खिलाड़ियों को आगे प्रशिक्षण एवं चयन के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिले के सभी बालिका खिलाड़ी ऑनलाइन फॉर्म (SAI)के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। एक बालिका खिलाड़ी एक ही स्पर्धा (event)में भाग ले सकती है. यह जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ के सह सचिव श्रीनिवास राव ने दिया। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:श्रीनिवास राव – 8889528989आंचल भगत– 7869698913.


