छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने दोनों लीग मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की।पहले लीग मैच में बिलासपुर ब्लू जैसी मजबूत टीम को 38 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 226 रन बनाए।
बल्लेबाजी में मोहम्मद असद ने 81, अनुनय दुबे ने 78 और दीपेंद्र कुमार राय ने 47 रनों की शानदार पारियां खेलीं।जवाब में बिलासपुर ब्लू की टीम 189 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में हिमांशु और मोहम्मद असद ने दो-दो विकेट, जबकि हर्षित सिंह बैंस और अमन उरांव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

दूसरे लीग मुकाबले में जांजगीर-चांपा का सामना कवर्धा जिले से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कवर्धा की टीम महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में मोहम्मद असद ने 4, हर्षित सिंह बैंस ने 2, जबकि प्रज्वल और अमन उरांव ने एक-एक विकेट हासिल किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए जांजगीर-चांपा की टीम ने 26 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
हर्षित सिंह बैंस ने 29 और दीपेंद्र राय ने 17 रन का योगदान दिया। टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 8 नवंबर की सुबह धमतरी जिले से भिलाई सेक्टर-10 स्थित मैदान में खेला जाएगा।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने बताया कि अंडर-14 के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह जिले में आयोजित समर कैंप और इंटर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट का परिणाम है, जिसके माध्यम से नए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशा गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी निशुल्क समर कैंप और इंटर स्कूल टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, ताकि दूरस्थ स्कूलों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें।
