शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार वितरण प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. ऋतु दुबे ने क्रीड़ा विभाग की उपलब्धियों को अतिथियों के समक्ष रखा।
महाविद्यालय के जनभागीदारी सदस्य राजेन्द्र श्रीवास्तव की उत्कृष्ट सोच एवं उनकी छात्राओं के प्रति स्नेह ने चालीस खिलाड़ियों हेतु 20000 / – ( बीस हजार रूपये) की पुरस्कार राशि घोषित की जिसके वितरण हेतु यह कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किया गया.कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय परिवार श्री राजेन्द्र के प्रति आभार व्यक्त करता है कि उन्होनें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वयं सामने आये इससे प्रेरित होकर हमारे खिलाड़ी एवं अन्य छात्रायें भी मेहनत करके सफलता अर्जित करेंगे।

डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं अक्सर अखबारों में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग के खिलाड़ियों की उपलब्धि पढ़ता था और सोचता था कभी मौका मिलेगा तो मैं इस महाविद्यालय की खिलाड़ियों को पुरस्कृत करूंगा, ईश्वर ने ये मौका दिया, आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत करें हम सभी कोशिश करेंगे आपकी मेहनत के आगे आने वाली परेशानियों का हल निकाले. इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति साहू, श्रीमती श्रीवास्तव, दिनेश नलेडो, देवानंद वर्मा, झरना वर्मा उपस्थित थे।
महाविद्यालय की इन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शैल यादव – टेबल टेनिस, जन्नत अली – बास्केटबॉल, डी. कीर्ति – बास्केटबॉल, रितिका निषाद – बास्केटबॉल,डी. अनुषा-बास्केटबॉल, अर्चना निषाद – बास्केटबॉल, डी. अश्विनी – बास्केटबॉल, ज्योति प्रजापति – बास्केटबॉल, प्रिया शिखा-वालीबाल, राखी सिंह वालीबाल, अनुष्का निषाद – वालीबाल, दीप्ति राठौर – वालीबाल, भूमिका धनकर-हॉकी, सुमन गर्ग-हॉकी, हर्ष गोडे- हॉकी, मिनाक्षी उमरे – हॉकी, जान्हवी यादव- हॉकी, राजेश्वरी सिन्हा – हॉकी, सृष्टि गुप्ता-हॉकी, निशा-हॉकी, हिना निर्मलकर- फुटबॉल, रेणु यादव – फुटबॉल, गुंजन ग्वाल- फुटबॉल, योगेश्वरी-फुटबॉल, उर्मिला निर्मलकर-फुटबॉल, निशा भोई – फुटबॉल, विकासिनी कौशिक- फुटबॉल, धनु ओझा – तैराकी, डिलेश्वरी ओझा-तैराकी, भूमिका ओझा – तैराकी, सुष्मिता नायक-मुक्केबाज़ी, खुशबू टांडी-मुक्केबाज़ी, सत्यभामा ध्रुव-एथलेटिक्स, जया सोरी – कुश्ती, शारदा – खो-खो, ए. अर्चना – हैण्डबॉल, मोनिका- क्रिकेट, जागृति ठाकुर-क्रिकेट, मानसी सिंह- क्रिकेट, ईशा त्रिपाठी – क्रिकेट.
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने किया, आभार क्रीड़ा समिति की संयोजिका डॉ. सुषमा यादव ने दिया, इस अवसर पर डॉ. अमिता सहगल, डॉ. के. एल. राठी, डॉ. मोनिया राकेश, श्रीमती ज्योति भरणे एवं अन्य महाविद्यालय से पधारे क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नरेश दीवान, डॉ. रमेश त्रिपाठी, डॉ. यशवन्त देशमुख, डॉ. अर्चना षडंगी, कुछ खिलाड़ी छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन में डॉ. दीपक ठाकुर, सुश्री सृष्टि मन्ना, रश्मि नौरंगे, अरविन्द लोखण्डे, विमल यादव, विजय चन्द्राकर, ओम ध्रुव, श्री रामदास यादव ने सहयोग दिया।
