जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में पटरी पार क्षेत्र के चीखली स्कूल मैदान मे रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित निःशुल्क हॉकी प्रशिक्षण केंद्र से पाँच खिलाड़ियों का चयन 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर के लिए हुआ है। प्रतियोगिता 27 से 30 सितम्बर तक सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम मे आयोजित है। ये खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी की मंशा के अनुरूप, राजनांदगांव में हॉकी के विस्तार और विकेंद्रीकरण के उद्देश्य से रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार क्षेत्र स्थित चीखली स्कूल मैदान में पिछले आठ महीनों से निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एनआईएस गोल्ड मेडलिस्ट कोच मृणाल चौबे के नेतृत्व में लगभग 250 खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बालिका वर्ग हेतु चयनित खिलाड़ियों में पुष्पिता साहू लक्ष्य पब्लिक स्कूल, द्विशा निषाद राजेश्वरी करुणा स्कूल, घनिष्ठा साहू वेसलियन स्कूल तथा मोनिष्का विश्वकर्मा विनायक पब्लिक स्कूल तथा बालक वर्ग हेतु चयनित खिलाड़ी मे रॉयल किड्स कान्वेंट के दक्ष चौबे शामिल है। ये सभी खिलाड़ी राजनांदगांव के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रशिक्षक किशोर धीवर एवं चन्द्रहास साहू के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा टीम मैनेजर के रूप मे दिलीप रावत एवं महिमा यादव अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता,वरिष्ठ खिलाड़ी नरेश डाकलिया, नीलम जैन, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, प्रकाश शर्मा, अजय झा, अनूप श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं प्रिंसिपल प्यारेलाल स्कूल भूषण साव, सहायक संचालक खेल विभाग ए एक्का, वरिष्ठ प्रशिक्षक अनुराज श्रीवास्तव, वरिष्ठ खिलाड़ी गुणवंत पटेल, महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रिंस भाटिया, अब्दुल कादिर, दिग्विजय श्रीवास्तव, गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य योगेश द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र ठाकुर, रुद्राक्षम् के अध्यक्ष विष्णुनंद चौबे, साईं प्रशिक्षक परमजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक हनीफ कुरैशी एवं हारुन खान ने बधाई दिए.

