डी. पी. विप्र स्वशासी महावि० द्वारा आयोजित विप्र खेल दिवस के पहले दिन माहाविद्यालय परिसर में डॉ. अरुण पटनायक (प्रो. वाइस चांसलर) अमिटी विश्व-विद्यालय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता महावि के प्राचार्य डॉ. अंजु शुकला ने किया।

मुख्य-अतिथि के स्वागत में प्रमुख रूप से डॉ. एम. एस. तम्बोली, डॉ.मनीष तिवारी, डॉ. ए. श्रीराम, डॉ. विवेक अम्बालकर, डॉ. संजय, शैलेन्द्र तिवारी, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. खगेन्द्र सोनी, डॉ. साधक, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. आर. एन. यादव, सृष्टि कांस्कर, दीपक, विश्वास शंजुक्ता दास, रूपेन्द्र शर्मा, राहुल सिंह, विकास सिंह, राहुल समुद्र, बृजेश बोला, राज मिरानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. अरुण पटनायक ने अपने उदबोधन में खेल के महत्व और विकास के बारे में अपने विचार रखे. प्राचार्य महोदय के द्वारा कहा गया की यहाँ खेल दिवस (स्व. ध्यान चन्द की स्मृति ) 29 अगस्त और विप्र खेल दिवस (स्व. राम नारायण शुक्ल जी. कि स्मृति) प्रतिवर्ष कॉलेज में आवश्यक रूप से आयोजन कराया जाता है.
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने बैडमिंटन खेल कर खेल का उदघाटन किया और साथ ही शतरंज में मनीष मिश्रा से भी दो-दो हाथ किये। आज पहले दिन कज शुरुआत शतरंज, कबड्डी, बैडमिंटन, कराते खेल से किया गया. जिसमें महावि. के प्राध्यापक / प्राध्यापिक, छात्र/छात्रा, कर्मचारी गण और भूतपूर्व छात्र एवं एलुमिनी के मध्य मैच खेला गया।
सभी खेलों में निर्णायक के रूप में कैरम में टीकर सिंह, अंकित बेनर्जी, बैडमिंटन में राहुल समुर्दे, शानु देवण, शतरंज के निर्णायक सूरज साहू, राहुल, रितेश, रामा रहे. कबड्डी में निर्वाचक संजुक्ता द्वास रही। सभी खेलों चार ग्रुप में बांटा गया था. जिसके कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय कम्प्यूटर के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में खेलों में भाग लिये और खेल का आनन्द उठाये. यह जानकारी आयोजन सचिव व मुख्य क्रीड़ा अदिकारी डॉ अजय यादव के द्वारा दिया गया.

