CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ CENTRAL DESK राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा २० अगस्त से चाम्पा में
पांचवा राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा आगामी २० और २१ अगस्त को होगा. महिला और पुरुष दोनों वर्गो में यह स्पर्धा चाम्पा के गाँधी भवन में आयोजित है.
सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर कैटेगरी में यह स्पर्धा संपन्न होगा. स्पर्धा के दौरान अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर सत्य प्रकाश मसीह जो की अध्यक्ष है इंडियन पावर लिफ्टर फेडरेशन के और आइपीएफ के राज्य सचिव तेजा साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. ज्ञात हो की राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर नेशनल प्रतियोगिताओ के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा.
स्पर्धा को सफल बनाने में जांजगीर जिले के आइपीएफ सचिव और नेशनल पावर लिफ्टर गुलाम मुस्तफा नूरी, राष्ट्रिय खिलाड़ी राहुल सारथी, अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर निसार अहमद का विशेष प्रयास है. स्पर्धा २० अगस्त को सुबह ८ बजे से शुरू होगा.