NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY आर्मी ग्रीन बैंगलोर ने मानसी फाउंडेशन मुंबई को नज़दीकी और रोचक मुकाबले में ३-२ से हराया
नवभारत द्वारा आयोजित आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन मुकाबले और रोचक देखने को मिले। जहां मैदान में पुरुष खिलाड़ी गेंद को छकाते नज़र आये वही महिला टीम भी पुरे जोश से अपने टीम को जिताने में दम खम झोंकती दिखी। आज हुए महिलाओ के मुकाबले में यंग स्टार हरयाणा की टीम ने बो हॉकी कोलकाता को सीधे ८-० के अंतर से बड़ी मात दी। हर हाफ में हरयाणा की खिलाड़ी कंसिस्टेंट खेलते रहे और लगातार मूव्स बनाते हुए गोल करने में कोई गलती नहीं की। दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर और हिंदी स्पोर्ट्स बरेली के बीच हुआ। यह भी हाई स्कोरिंग और लगभग एक तरफ़ा मैच हुआ जिसमे रायपुर की टीम ने ७-१ के अंतर से बरेली को मात देने में कामयाब रहे। रायपुर टीम की मैनेजर थी रश्मि एक्का जिनके मार्गदर्शन में टीम ने विपक्षी खेमे को हावी ही नहीं होने दिया और दूसरे क्वार्टर में अपने खेल को गति देते हुए ४ गोल करते हुए टीम की विक्ट्री को सुनिश्चित कर दिया। दिन के तीसरा मुकाबला काफी टक्कर का रहा जिसमे दोनों टीम के डिफेंस की तारीफ़ करनी होगी की दोनों टीमों ने फॉरवर्ड के बनाये मूव्स को न केवल तोड़ा बल्कि गोल भी करने से रोका। पुरुष वर्ग में हुए इस नज़दीकी मुकाबले में आर्मी ग्रीन बैंगलोर की टीम ने मानसी फाउंडेशन मुंबई को ३ के मुकाबले २ गोल से हराने में सफल हुए। शुरूआती बढ़त मुंबई की टीम को मिला लेकिन बढ़त को संभल नहीं पाए और अल्हरी के तीनो क्वार्टर में बैंगलोर की टीम ने ३ गोल करते हुए मुंबई को हराया।