CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK किकबॉक्सिंग में विनय ने जीता गोल्ड
एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के किकबॉक्सिंग खिलाड़ी विनय साहू ने 75 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि ओपन 9 वा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 7 अगस्त को रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम बिलासपुर में किया गया था. जिसमे विनय साहू ने अन्य जिलों से आये प्रतिभागी को 75 किलोग्राम वर्ग में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
इससे पहले विनय ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जो आयोध्या में आयोजित हुआ था उसमें भी शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीते थे.
विनय के मैडल जितने पर महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उप संस्था प्रमुख अंकित जैन , महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अर्चना शुक्ला, उप प्राचार्य अभिनव पाल, इंजीनियरिंग विभाग प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव , लॉ विभाग प्रमुख अभिनव प्रधान, कॉमर्स विभाग प्रमुख आदिल डल्ला, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, नीरज सोनी, संजय कुमार व शैलजा रेड्डी आदि ने बधाई दिया.