CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला स्तरीय खोखो का हुआ समापन, बिलासपुर और गनियारी संयुक्त विजेता घोषित
स्वर्गीय योगेश बाजपेई ” गुड्डा ” की स्मृति मे अयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगीता का कल हुआ समापन. स्पर्धा में बालक और बालिका दोनों वर्गो की टीम को संयुक्त विजेता घोसित किया गया.
स्पर्धा के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पान्डेय थे जिनके हाथो से विजेता टीम्स को पुरस्कार वितरण किया गया. फ़ाइनल में बिलासपुर और गनियारी की टीम पुरुष और महिला दोनों वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. बारिश के वजह से दोनों वर्गो में टीम को संयुक्त विजेता बनाया गया.
सरस्वती ट्रेडर्स के द्वारा आयोजित यह जिला स्तरीय खोखो प्रतियोगिता के समापन पर एसईसीआर के नविन सिंह, प्रीतपाल बाली, एमआईसी सदस्य अजय यादव, डॉ अजय सिंह, डॉ अजय यादव, श्रीकांत पाढ़ी, अमिताभ मानिकपुरी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार शैलेश बाजपेयी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया.