टैलेंट हंट क्रिकेट अकैडमी बिश्रामपुर के खिलाड़ी रोहित ने लगातार शानदार प्रदर्शन से उनका चयन छत्तीसगढ़ कूच बिहार ट्रॉफी के लिए हुआ है. जबकि स्वास्तिक केसरी प्लेट ग्रुप में खेलते हुए दो मैचो में दो अर्धशतक से उनका चयन रेस्ट आफ छत्तीसगढ़ के लिए हुआ है.

कोच अमित मित्तल ने बताया कि स्वास्तिक केसरी 14 नवंबर से रेस्ट आफ छत्तीसगढ़ के लिए कांकेर स्टेडियम में तथा रोहित यादव सेक्टर 10 भिलाई में खेलेंगे. स्वास्तिक केसरी पिछले 9 मैचो में 8 अर्ध शतक लगा चुके हैं तथा शानदार गेंदबाजी भी की है। कोच एवं एकेडमी के सभी खिलाड़ी आदि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दिए

Please follow and like us: