टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी के ऑलराउंडर खिलाड़ी अथर्व मिश्रा का चयन नेशनल ड्यूस बॉल क्रिकेट के लिए हुआ है। 20 नवंबर को दिल्ली के लिए टीम रवाना होगी। अथर्व अकादमी के नियमित अभ्यासरत खिलाड़ी है. इनके सिलेक्शन पर अकादमी परिवार व राजेश जैन, केसरी जी, अमित मित्तल, पी के वैध, व डीएवी स्कुल से जुड़े सभी ने बधाई दिए है.

Please follow and like us:
