टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी बिश्रामपुर का एक उभरता हुआ बाएं हाथ का ओपनर बल्लेबाज अखिल राजवाड़े का चयन छत्तीसगढ़ की ओर से नेशनल के लिए हुआ है। अखिल राजवाड़े सेजेस जयनगर इंग्लिश मीडियम में कक्षा सातवीं के विद्यार्थी हैं। अकादमी के कोच अमित मित्तल तथा श्री केसरी ने खिलाडी को तैयार किया है. उनके चयन होने पर सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी शरतेंदू शुक्ला व अकादमी के कोच एवं स्टाफ ने बधाई दिए.

Please follow and like us:
