सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा 75 वीं अंतर सर्विसेज वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 5 दिसंबर सिकंदराबाद (तेलंगाना ) में किया जा रहा है. जिसमें सर्विसेज के अंतर्गत इंडियन नेवी, इंडियन फोर्स एवं इंडियन आर्मी के टीमें भाग ले रही है.
यह चैंपियनशिप भारत के सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप में से एक है जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे। वालीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा इस चैंपियनशिप के सफल संचालन हेतु भारत से दो रेफरी को नियुक्त किया गया है जिसमें सरगुजा संभाग के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी सूरजपुर जिले के मोहम्मद गौस बेग शामिल है।

ज्ञात हो कि गौस बेग को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऑफशियटिंग करने का खासा अनुभव प्राप्त है. इस चैंपियनशिप में इंडियन सर्विसेज टीम का गठन किया जाना है. भारत की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में निर्णायक हेतु अंतर्राष्ट्रीय रेफरी गौस बेग के चयन होने पर छत्तीसगढ़ वालीबाल संघ के प्रमुख मोहम्मद अकरम खान, सचिव हेम प्रकाश नायक, छत्तीसगढ़ रेफरीज बोर्ड के चेयरमैन विनोद नायर एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष अजय गोयल व सचिव राम शृंगार यादव ने बधाई दिए.
