
राज्य स्तरीय सीनियर महिला / पुरुष वालीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक पंत स्टेडियम भिलाई में होगा। स्पर्धा में जिला पुरष एवं महिला टीम भाग लेगी. जिले की टीम के गठन हेतु विकासखण्ड स्तर की टीम की प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया।
जिसमें बोरतलाब डोंगरगांव राजनांदगांव डोंगरगढ़ चारों विकासखंड के 60 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता मे महिला टीम 18 पुरुष टीम 18 खिलाड़ियों का चयन कैम्प के लिए किया गया. चयनित पुरुष टीम का कैम्प 19 दिसंबर से महिला टीम का कैम्प 21 दिसंबर से रखा गया है.

जिसमें पुरुष टीम एवं महिला टीम की घोषणा 23 दिसंबर को किया जाएगा, जो भिलाई में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस दौरान अध्यक्ष जिला वालीबॉल संघ देवेन्द्र सिंह गरचा, सचिव ममता गुप्ता, शरद यूनुस, श्रीमती रेखा पदम, आबिद बेग, श्रीमती संध्या ध्रुवे, रूस्तम अली, बेंजामिन यूनुस, दिलीप हटटेवार, इरफान कादरी, सुनील बंसोड उपस्थित थे.
