युगांतर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह कल 29 नवंबर को सुबह 9 बजे डाॅ राघव वर्मा डायरेक्टर संजीवनी नर्सिंग होम, हार्ट केयर हॉस्पीटल तथा डाॅ शिरीष गोयल डायरेक्टर आशा डेंटल क्लिनिक के विशेष आतिथ्य में रखा गया है। इस संबंध में विद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह और फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका वंदना सिंह ने बताया कि विगत 19 नवंबर से जारी विविध खेल गतिविधियों का समापन कल होगा।

इस दौरान सत्यम, शिवम, सुंदरम, मधुरम हाउस के विद्यार्थियों के बीच रनिंग इवेंट्स होंगे। प्री प्राइमरी और प्राइमरी विभाग के विद्यार्थियों के बीच भी रोमांचक रनिंग इवेंट्स होंगे। पेरेंट्स इवेंट्स अपनी मधुरिमा बिखेरेंगे। यही नहीं विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, पी टी ड्रिल तथा खेलकूद से परिपूर्ण नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियाँ भी होंगी।
समारोह में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मशाल को हाथ में लेकर विशालकाय ग्राउंड की परिक्रमा करेंगे। सभी विद्यार्थीगण खिलाड़ी भावना से जुड़ी शपथ लेंगे। इसी तारतम्य में स्पोर्ट्स सेक्रेटरी स्पोर्ट्स ऑफिसर के निर्देशन में वार्षिक खेल प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण करेंगे , जिसमें जिला, जोनल,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया जाएगा।
विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने बताया कि खेल के क्षेत्र में विजेता हाउस की घोषणा भी की जाएगी। इस वर्ष से अनुशासन, अध्ययन, सांस्कृतिक, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाले विजेता हाउस की घोषणा एनुअल डे में की जाएगी। प्रबन्धन के द्वारा विद्यार्थियों और उनके पालकों को सादर आमंत्रित किया गया है।

